आमिर खान की सितारे जमीन पर यूट्यूब पर हो रही रिलीज, जानें कब?

Sitaare Zameen Par Youtube Release Date: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान(Amir Khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) रिलीज हुई। फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कामयाब रही। इसी बीच अब फैंस को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार है। इसी बीच खबर आई है कि ये फिल्म नेट्फलिक्स या फिर अमेजन प्राइम वीडियो पर नहीं बल्कि यूट्यूब पर रिलीज (Sitaare Zameen Youtube Par Release) की जा रही है।

Sitaare Zameen Par aamir khan 1 (1)

आमिर खान की फिल्म यूट्यूब पर होगी रिलीज Sitaare Zameen Par Youtube Release

बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’, 2007 की क्लासिक तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सक्सेसर है। थिएटर्स में फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब हुई। अब फिल्म यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है। जिससे हर घर और मोबाइल स्क्रीन पर ये फिल्म देखी जा सके। लेकिन दर्शकों को यूट्यूब पर ये फिल्म देखने के लिए एक छोटी सी फीस देनी पड़ेगी।

Read More

जानें कब होगी रिलीज? Sitaare Zameen Par Youtube Release Date

दर्शकों इस फिल्म को एक छोटी सी फीस देकर यूट्यूब पर रेंट कर सकते हैं। ये फिल्म किसी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। 1 अगस्त 2025 को ‘सितारे जमीन पर‘ यूट्यूब (Sitaare Zameen Par Youtube Release Date) पर रिलीज की जाएगी। इसके लिए भारत में 100 रुपए चुकाने होंगे।

तो वहीं बाकी देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत 38 देशों में ये लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। इस फिल्म को अहम भाषाओं में सबटाइटल्स और डबिंग भी दी जाएगी। ताकी दुनियाभर के दर्शक इसका लुत्फ उठा सके।

यूट्यूब पर आएंगी आमिर खान की अपकमिंग फिल्में

बता दें कि सितारे जमीन को यूट्यूब पर इसकी बड़ी पहुंच और आसान तरीके से फिल्म दिखाने की सुविधा की वजह से रिलीज किया जा रहा है। आने वाले समय में आमिर खान प्रोडक्शंस की और भी कई सारी फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *