धड़क 2 रिलीज़ : ‘धड़क 2’ ओटीटी पर कब और कहां देगी दस्तक? जानें यहां

Dhadak 2 OTT Release: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब प्यार दिया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी बीच फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में जानने के लिए ये काफी एक्साइटेड हैं। चलिए जानते हैं कि ‘धड़क 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां रिलीज की जाएगी?

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘धड़क 2’ ? Dhadak 2 OTT Release

रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल (2018) की हिंदी रीमेक है। साथ ही ये साल 2018 में आई धड़क का स्प्रिचुअल सीक्वल है। चूकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

Read More

ओटीटी पर धड़क 2’ कब होगी रिलीज? Dhadak 2 OTT Release Date

अमुमन सिनेमाघरों के बाद फिल्म ओटीटी पर छह से आठ हफ्ते बाद आती है। ऐसे में सिद्धांत और तृप्ति की ये फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 12 से 26 सितंबर के बीच स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि धड़क 2 की ओटीटी रिलीज डेट की अभी तक मेकर्स ने ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Dhadak 2 Box Office Collection

‘धड़क 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेकार परफॉर्म किया। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्मों से टक्कर है। ये एक वजह है कि फिल्म की कमाई काफी कम हुई है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने छह दिन में 15.40 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *