सलमान खान(Salman Khan) के रियालिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन(Bigg Boss 19) का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने प्रोमो रिलीज से पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि शो 24 अगस्त को प्रीमियर होने वाला है। जिसके बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड है। इस शो को लेकर रोज नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं। इसी बीच एक और अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया कि बिग बॉस हाउस के बेडरूम में इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

Bigg Boss 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट
बॉलीवुड लाइफ के रिपोर्ट के मुताबिक इस बार Bigg Boss 19 के घर पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। पिछले सीजन की तरह इस बार घर पर डबल बेड नहीं होंगे। शो में 15 सिंगल बेड लगाए गए है। जिसका मतलब है कि शो में इस बार 15 कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले है। खबरों की माने तो बाद में तीन वाइल्ड कार्ड भी शो में शामिल किए जाएंगे।
दो हिस्सों में बांटे जाएंगे घरवाले Bigg Boss 19 Updates
शो के टीजर में देखा जा सकता है कि इस सीजन में घरवालों की सरकार होगी। इस सीजन घरवालों को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। वोटिंग के हिसाब से टीम के लीडर चुने जाएंगे। विनर की घर के अंदर सरकार होगी। हालांकि मेकर्स द्वारा इस कांसेप्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं दिया गया है।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- धड़क 2 रिलीज़ : ‘धड़क 2’ ओटीटी पर कब और कहां देगी दस्तक? जानें यहां
ये सेलेब्स बन सकते हैं बिग बॉस 19 का हिस्सा Bigg Boss 19 Contestants
आए दिन शो से जुड़े अपडेट सामने आते रहते है। फैन पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ के अनुसार इस बार फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और टीवी के पॉपुलर एक्टर्स घर पर दिखाई दे सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूएई की हबुबु रोबोट और इंडिया की पहली AI इन्फ्लूएंसर काव्य मेहरा भी शो में नजर आ सकती हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा, पूरब झा, जेनिफर मिस्त्री, गुरुचरण सिंह, फैजल शेख आदि कई सेलेब्स शो में नजर आ सकते है। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है।






