देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजपुर रोड में बीती देर रात एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की घटना सामने आई है।
घटना 8-9 अगस्त की रात की है। पुलिस के अनुसार थाने में देर रात मसूरी डाइवर्जन से आगे राजपुर की ओर एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर गोली लगने से एक युवक घायल मिला, जिसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग (पुत्र शिवराज गुरुंग), निवासी देहरादून के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि संभव अपने दोस्तों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट गया था। वहीं किसी बात को लेकर उनका दो युवकों और एक युवती से विवाद हो गया।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
विवाद रेस्टोरेंट के बाहर भी जारी रहा। इस दौरान, जब घायल के करीब 10-12 साथी मौके पर पहुंचे, तो दूसरे पक्ष के एक युवक ने डराने के लिए हवा में फायर किया। लेकिन एक गोली संभव गुरुंग को लग गई। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेज दी गई हैं।





