उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के बाद मदद का सिलसिला जारी है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आपदा के लिए दी 1 करोड़ की धनराशि
बैंक ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की। मुख्यमंत्री धामी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इस योगदान के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि संकट की घड़ी में ऐसा सहयोग प्रदेशवासियों के मनोबल को बढ़ाता है।
कोटक महिंद्रा बैंक भी बढ़ा चुका है मदद का हाथ
बता दें इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने भी धराली क्षेत्र के लिए आवश्यक राहत सामग्री भेजी है, जिसमें जरूरतमंदों के लिए खाने-पीने का सामान, कंबल और अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल हैं। प्रशासन इन सामग्रियों को तुरंत प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने में जुटा है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





