उत्तरखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल के डीएम ने 12 अगस्त को स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये हैं।
नैनीताल में 12 अगस्त को रहेंगे स्कूल बंद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल की जिलाधिकारी ने 12 अगस्त के लिए नैनीताल जिले के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों स्कूलों के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। साथ ही डीएम ने साफ़ किया है कि आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले बागेश्वर, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने इन जिलों के डीएम और संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





