हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में 4 अगस्त की शाम रामनगर चौक के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार युवकों ने सड़क पर खुलेआम फायरिंग कर एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
रुड़की में सड़क पर खुलेआम फायरिंग
घटना 4 अगस्त की शाम का है, जब दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर सड़क पर विवाद हो गया। बाइक सवार दोनों गुटों में पहले मारपीट हुई, फिर अचानक एक युवक ने देसी तमंचा निकालकर दूसरे पक्ष को धमकाते हुए फायर झोंक दिया। घटना के बाद घायल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
तीन आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की और दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोहेब निवासी देवबंद, गुलशेर निवासी पाडली गुर्जर गांव और जान मोहम्मद निवासी चरथावल क्षेत्र के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक देसी तमंचा भी बरामद किया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
रुड़की गोलीकांड का CCTV आया सामने
सड़क पर हुई फायरिंग और मारपीट की यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटना का वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





