भीमताल में सचिव दीपक कुमार, सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर दिए जरुरी निर्देश

संस्कृत शिक्षा सचिव, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने शनिवार को भीमताल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों क़ी विभागवार कार्य योजनाओं प्रगति क़ी विस्तृत जानकारी ली।

सचिव दीपक कुमार ने बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों का रैन्डम वेरीफिकेशन, एनआरएलएम/एनयूएलएम के तहत गठित और कार्यशील स्वयं सहायता समूहों की आय में हुए परिवर्तन का आंकलन, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का सत्यापन समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की।

Read More

सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को देना सरकार की प्राथमिकता है। बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण और नगरीय इलाकों में शिविर लगाकर जन जागरूक कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें और जन योजनाओं को तय समय पर पूरा कर आम जन को योजना से लाभान्वित किया जाए।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *