जल्द रिलीज होने जा रही योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म, ‘अजय’ को HC ने दी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) पर फिल्म बन रही है। इसको लेकर अब बॉम्बे हाइकोर्ट (Bombay High Court) से हरी झंडी भी मिल गई है। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का नाम है ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’।

बताते चलें कि Ajey की रिलीज को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कोर्ट ने इस बात को साफ किया कि पहले वो फिल्म देखेंगे। जिसके बाद ही इसको लेकर आदेश जारी किया जाएगा। ऐसे में अब फिल्म निर्माताओं को राहत की सांस मिली होगी। फिल्म को हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है।

Read More

जल्द रिलीज होने जा रही Yogi Adityanath पर बनी फिल्म

बता दें कि निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाए थे। साथ ही देरी की बात भी कही थी। इसपर अब हाईकोर्ट की सुनवाई ने मेकर्स को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने निर्माताओं की याचिका को सही बताते हुए फिल्म को रिलीज करने के आदेश दे दिए है। ऑर्डर की कॉपी लेकर फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही मेकर्स द्वारा अनाउंस की जाएगी।

सेंसर बोर्ड ने जताई थी आपत्ति

बता दें कि इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड की तरफ से कई सवाल उठाए जा रहे थे। साथ ही इसकी रिलीज पर भी रोक लगाई गई थी। HC ने CBFC द्वारा आपत्ति वाले सभी सीन्स को देखा। जिसके बाद बताया कि किसी भी सीन कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। जिसके बाद फिल्म की रिलीज के आदेश दे दिए गए है।

फिल्म पर जताई गई कई आपत्तियां

सेंसर बोर्ड ने कहा था कि फिल्म सिनेमैटोग्राफ एक्ट का पालन नहीं कर रही। CBFC की तरफ फिल्म को लेकर करीब 29 आपत्तियां जताई गई थीं। जिसके बाद आठ आपत्तियों को खारिज कर दिया गया। हालांकि बाकी आपत्ति बरकरार थी। जिसके बाद 17 अगस्त को बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने हाईकोर्ट का रुख किया।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की बात करें तो ये योगी आदित्यनाथ के जीवन और राजनीतिक करियर पर आधारित है। जिसमें उनकी जिंदगी के पहलुओं को दर्शाया जाएगा। गोरखपुर से यूपी के सीएम बनने तक के सफर को फिल्म में दिखाया जा सकता है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *