UKSSSC Recruitment for Group C Vacancy: उत्तराखंड(Uttarakhand) का युवा सरकारी नौकरी का सपना देखता है। ऐसे में अब उन युवाओं को बेहतर मौका मिलने जा रहा है। जल्द ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग के खाली पदों पर अलग-अगल विभागों की सीधी भर्ती आयोजित करने वाला है। ऐसे में राज्य में टोटल 14 भर्तियों का कार्यक्रम जारी हुआ है।
उत्तराखंड में इन विभागों में बंपर भर्तियां! UKSSSC Recruitment for Group C Vacancy
साल 2025-26 के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ऐसे में लोगों खासकर युवाओं के पास अलग-अलग विभागों में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। इसमें अक्टूबर 2025 से लेकर जून 2026 तक की सभी भर्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही आयोग ने खाली पदों की स्थिति और प्रस्तावित परीक्षा की तारीख भी बताई है।


इन विभागों में आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
बता दें कि आयोग ने वन दारोगा के 124 पदों पर भर्ती की जानकारी दी गई है। तो वहीं सहायक अध्यापकों के 128 पदों पर भर्ती और सहायक लेखाकार के 36 पदों पर भर्ती है। इसके अलावा स्नातक स्तरीय परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। जिसमें 41 खाली पदों पर भर्ती है। ऐसे में रोजगार का ये युवाओं के लिए अच्छा मौका है। आयोग द्वारा जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। जिसमें युवा इन भर्तियों के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





