हरिद्वार में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी स्थित नशामुक्ति केंद्र से रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक का शव फंदे से लटका मिला।
नशामुक्ति केंद्र में फिर गई एक युवक की जान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस नशामुक्ति केंद्र में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई संदिग्ध मौतों के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन केंद्र संचालक के खिलाफ अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई।
जांच में जुटी पुलिस
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में युवक ने किन परिस्थितियों में सुसाइड किया, इस पर पड़ताल की जा रही है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
मृतक युवक के परिजनों की तहरीर का इंतजार
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच चल रही है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नशामुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठ रहे हैं।





