श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा आयोजित होने वाले ‘भव्य रामलीला महोत्सव 2025’ की स्मारिका पुस्तिका का विमोचन देहरादून में किया गया। यह रामलीला महोत्सव इस बार रेसकोर्स स्थित श्री गुरुनानक मैदान में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रों में आयोजित होगा।
75 लाख से ज्यादा दर्शकों तक बनाई जाएगी पहुंच: अध्यक्ष
समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि यह रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी में होती थी, लेकिन टिहरी डूबने के बाद इसे देहरादून में भव्य रूप से पुनर्जीवित किया गया। उन्होंने कहा कि 2024 में इस रामलीला को विभिन्न माध्यमों से 55 लाख से अधिक लोगों ने देखा था, जबकि इस बार पहली बार डिजिटल तकनीक से इसका प्रसारण होगा, जिससे 75 लाख से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच बनाई जाएगी।
उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर होगी प्रदर्शित: थापर
रामलीला में मंचन के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर भी प्रदर्शित होगी। कार्यक्रम के दौरान 19 सितंबर से भव्य मेला, 20 सितंबर को घंटाघर से कलश यात्रा और 2 अक्टूबर को रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ व लंका दहन का आयोजन होगा। इस बार विशेष आकर्षण के तौर पर लेज़र और साउंड शो भी शामिल किया गया है। रामलीला में प्रदेशभर के कलाकार भाग लेंगे।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





