दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता

Deepika Padukone Out from Kalki 2898 AD sequel: मैग्नम ऑप्स फिल्म कल्कि 2′ से मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को हटा दिया है। ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका ने SUM-80 का रोल अदा किया था। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। जिसके बाद फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर आई कि दीपिका को इस फिल्म के दूसरे पार्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सीक्वल से हटाए जाने की असल वजह का भी खुलासा हो गया है। मेकर्स दीपिका के कमिटमेंट को लेकर श्योर नहीं हैं।

दीपिका को क्लिकी के सीक्वल से हटाया Deepika Padukone Out from Kalki 2898 AD sequel

दीपिका पादुकोण के कल्कि 2898 एडी’ की सीक्वल से हटे जाने की खबर से हर कोई हैरान है। इसी को लेकर प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज़ ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा, “आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है।

Read More

पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए। कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” जिससे साफ है कि मेकर्स को दीपिका के कमिटमेंट को लेकर संदेह है। जिसके चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है।

दीपिका पादुकोण के नखरों से परेशान थे मेकर्स?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, “एक्ट्रेस को ज्यादा घंटों की शिफ्ट के बदले में मेकर्स कई सुविधाएं देनें को तैयार थे. वे उन्हें लग्जरी वैनिटी दे रहे थे ताकी काम के बाद दीपिका आराम से रिलैक्स हो सके. दीपिका से फीस को लेकर भी बातचीत की गई थी. दरअसल प्रभास ने भी फीस बढ़ाने की कोई डिमांड नहीं की थी. लेकिन दीपिका और उनकी टीम ने किसी भी चीज़ में बदलाव करने से इनकार कर दिया।”

टीम के लिए फाइव स्टार होटल्स की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया, “दीपिका की 25 लोगों की टीम है जो उनके साथ सेट पर मौजूद रहती है. उन्होंने अपनी टीम के लिए शूटिंग के दौरान फाइव स्टार रेजिडेंस और खाने-पीने का खर्च उठाने की भी डिमांड की थी। निर्माता फीस के अलावा किसी कलाकार के रहने और खाने का खर्च क्यों उठाएं?”

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *