रामनगर में ट्रेन की चपेट में आने एक बुजुर्ग की मौते हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुजुर्ग की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
यहां ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
नैनीताल जिले के रामनगर में ग्राम टांडा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम बमोड़ा भतरोजखान निवासी बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
अपनी बहन के यहां आए थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह अपनी बहन के यहां पीरूमदारा में आए हुए थे। जहां वो बृहस्पतिवार की रात ग्राम टांडा रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक की बहन हंसी देवी को दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।





