हल्द्वानी में आज कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली. जन आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमबी इंटर कॉलेज से डीएम कैंप कार्यालय तक जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. बता दें कांग्रेस ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर विपक्षी विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
रैली के दौरान पुलिस ने डीएम कार्यालय के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस ने बीच नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैरिकेडिंग कूदकर जिलाधिकारी कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी और एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा.





