ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। नरेंद्रनगर से लगभग 25 किलोमीटर टिहरी की ओर ताछला नामक स्थान पर आईटीबीपी के जवानों से भरी बस संख्या-12 पीबी-1137 अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। इस हादसे में 20 से भी ज्यादा जवान घायल हो गए।
ITBP के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ITBP के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में 35 बटालियन आइटीबीपी के 38 जवानों सवार थे। जो जम्मू कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी मातली जा रहे थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
हादसे में 24 जवान घायल
सड़क पर बस पलटने की सूचना मिलते ही जाजल पुलिस चौकी प्रभारी नवल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में कुल 24 जवान घायल हुए हैं। इनमें से 17 जवानों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ी में और 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।