पौड़ी गढ़वाल में रंगो के पर्व होली के त्यौहार को लेकर जिले में होलियरो की टीमों ने खूब धमाल मचाया हुआ है. होली का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
पौड़ी मुख्यालय में पहुंच रही होल्यारों की टोलियां जगह-जगह नाचते गाते हुए लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक टोली राठ के तिरपालीसैंण क्षेत्र से पौड़ी पहुंची. जो अपनी लोक संस्कृति की झलक दिखाती क्षेत्रीय वेशभूषा के साथ दिखाई दी.
प्राकृतिक रंगों से होली खेलते हुए ये युवा पूरे शहर में घूमें और लोगों से होली मांगी. हाथों में ढोलक, चिमटा, डपली, खंजीरे लिए युवा होलियारे होली के गीत गाते हुए फागुन की मस्ती में डूबे हुए नजर आए.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
होलियारों का कहना था कि चली आ रही परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए वे अलख जगाने का काम कर रहे हैं. ताकि अगली पीढ़ी भी उत्तराखंड की लोकप्रिय होली संस्कृति से परिचित हो सके और यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती रहे.