अब सुनाई जाएगी एपिक महाभारत की कहानी, आमिर खान ने किया ऐलान, कास्ट में सभी नए चेहरे

Aamir Khan Announced Mahabharat: जैसा की हम सब को पता ही है कि नितेश तिवारी रामायण बना रहे हैं। जिसमें रणबीर कपूर और साईं पल्लवी मुख्य भूमिका में है। इसी बीच अब रामायण के बाद महाभारत की भी घोषणा हो गई है। इस प्रोजेक्ट को और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट लेकर आ रहे है। उन्होंने बताया कि इसपर उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है। एपिक महाभारत पर आधारित ये कोई फिल्म नहीं बल्कि फिल्मों की एक सीरीज होगी।

अब सुनाई जाएगी एपिक महाभारत’ की कहानी

मीडिया को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो अगस्त 2025 से ‘महाभारत’ पर काम शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि ये एक सीरीज होगी। क्योंकि महाभारत जैसी विराट गाथा को एक फिल्म में समेटना मुमकिन नहीं है।

Read More

किरदार नहीं, कहानी होगी स्टार

जब आमिर से पूछा गया कि क्या वो अर्जुन या कृष्ण का रोल निभाने जा रहे हैं तो उनका जवाब हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कोई बड़ा स्टार चेहरा नहीं होगा, बल्कि नए और अनजान चेहरे लिए जाएंगे। उनके मुताबिक, “मेरे लिए कहानी और किरदार ही असली सितारे हैं। चेहरों से ज़्यादा ज़रूरी है उस किरदार की सच्चाई।”

‘महाभारत’ मेरे खून में है

आमिर ने महाभारत से अपने जुड़ाव को बहुत ही भावुक अंदाज़ में बयां किया। उन्होंने कहा, “महाभारत एक ऐसी कहानी है जो मेरे खून में बसी है। इससे दूर रह पाना नामुमकिन है। इसे बताना मेरा फर्ज़ बन जाता है।”

‘सितारे ज़मीन पर’ बनी बॉक्स ऑफिस की स्टार

इस बीच उनकी हालिया फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 18 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 200 करोड़ की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। जेनेलिया डिसूज़ा और 10 नए चेहरों के साथ बनी इस फिल्म ने आमिर के प्रोडक्शन हाउस को एक बार फिर सफलता की ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *