Sitaare Zameen Par: साल 2007 में आमिर खान (Aamir Khan ) की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ रिलीज हुई थी। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी प्यार दिया गया था। ऐसे में अब 18 साल बाद इस फिल्म का स्पिरिचुअल सीक्वल सितारे जमीन पर(Sitaare Zameen Par) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा। फिल्म के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है। इसी बीच फिल्म का पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर जारी कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट(Sitaare Zameen Par Release Date) की भी घोषणा कर दी है।
‘सितारे जमीन पर’ का पोस्टर हुआ जारी Sitaare Zameen Par Poster Out
फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका है। इस पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे नजर आ रहे हैं। फिल्म में बच्चों की मौजूदगी एक खुबसूरत और पहले पार्ट की तरह दिल छू लेने वाली कहानी की ओर इशारा कर रही है। इस फिल्म से आमिर खान प्रोडक्शंस 10 बच्चों को लॉन्च कर रहा है।
जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल है।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
इस दिन रिलीज होगी सितारे जमीन पर Sitaare Zameen Par Release Date
‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ अभिनेता काफी लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट जेनेलिया देशमुख नजर आएगी। फिल्म 20 जून को(Sitaare Zameen Par Release Date) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का लोगों को काफी बेसब्री से इंतज़ार हैं। आर. एस. प्रसन्ना इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।






