अजय देवगन(Ajay Devgn) एक बार फिर रेड डालने आ रहे है। जल्द ही अभिनेता की अपकमिंग फिल्म रेड 2 (Raid 2) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। एक बार फिर अजय देवगन अपने पुराने अमय पटनायक के रोल से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
रिलीज हुआ रेड 2 का टीजर Raid 2 Teaser Out
इस बार अजय अब तक की सबसे बड़ी रेड करने जा रहे है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “74 रेड, 4200 करोड़… इस बार बाज़ी होगी सबसे बड़ी!” टीजर की शुरुआत अजय देवगन के करेक्टर के रिकॉर्ड से होती है। 74 ट्रांसफर और 74 रेड। जिसके बाद स्क्रीन पर अजय देवगन की दमदार एंट्री होती है। जो इस बार 75वीं रेड डालने जा रहे हैं। लेकिन इस बार उनका सामना एक नए और खतरनाक शख्स से होने वाला है। वो है ‘दादा भाई’ जिसका किरदार रितेश देशमुख अदा कर रहे हैं।
अजय और रितेश मे होगी सबसे बड़ी टकराव!
टीजर में अजय और रितेश के बीच एक जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है। एक सीन में फोन पर दोनों की बातचीत होती है, जहां दादा भाई (रितेश देशमुख) कहते हैं, “ये पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?” तो इस पर अजय देवगन कहते है, “मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं!” इस टीजर में सौरभ शुक्ला भी अपने पुराने अंदाज में नज़र आए। एक्ट्रेस वाणी कपूर की भीएक झलक टीजर में देखने को मिलती है।
Also Read
- Ramayana का फर्स्ट लुक जल्द आएगा सामने, रणबीर कपूर और मेकर्स कर रहे कुछ बड़ा प्लान, जानें रिलीज डेट
- विदेशों में चमकी केसरी 2! Jaat को पछाड़ किया इतने करोड़ का कलेक्शन
- Ground Zero की एंट्री से बढ़ा अप्रैल का रोमांच, Emraan Hashmi की फिल्म पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
- अब भारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद की फिल्म Abir Gulaal, हमले के बाद लिया बड़ा फैसला
- Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
कब रिलीज होगी ‘रेड 2’? Raid 2 Release Date
फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और टकराव देखने को मिलेगा। अजय देवगन और रितेश देशमुख का आमना-सामना बड़े पर्दे पर कितना धमाकेदार होगा। इसका इंतजार हर किसी को है। ‘रेड 2’ 1 मई को(Raid 2 Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज होगी।