अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म सिंघनम अगेन का ट्रेलर(Singham Again Trailer) फाइनली रिलीज हो गया है। फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। ऐसे में ट्रेलर जारी कर मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट दुगनी कर दी है।
सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ लॉन्च Singham Again Trailer
फिल्म का ट्रेलर काफी भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया। जहां मीडिया के साथ फैंस भी ट्रेलर लॉन्च में शामिल थे। मल्टी स्टार इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना, रणवीर सिंह, टाइगर आदि कलाकार शामिल है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट वहीं मौजूद थी।
Also Read
- Ramayana का फर्स्ट लुक जल्द आएगा सामने, रणबीर कपूर और मेकर्स कर रहे कुछ बड़ा प्लान, जानें रिलीज डेट
- विदेशों में चमकी केसरी 2! Jaat को पछाड़ किया इतने करोड़ का कलेक्शन
- Ground Zero की एंट्री से बढ़ा अप्रैल का रोमांच, Emraan Hashmi की फिल्म पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
- अब भारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद की फिल्म Abir Gulaal, हमले के बाद लिया बड़ा फैसला
- Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, “क्खी पब्लिक को मालूम है कौन कौन आने वाला है! इस दिवाली को अपने योद्धाओं के साथ मनाएं! सिंगम अगेन ट्रेलर अब आ गया है।”
रामायण से इंस्पायर है कहानी (Singham Again Story)
बता दें कि इस बार सिंघम अगेन की कहानी रामायण से इंस्पायड है। जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली। इसमें अजय देवगन अपनी सीता के लिए लंका जलाने के लिए तैयार है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म एक्शन पैक्ड होने वाली है।