ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में अलर्ट : चारधाम यात्रा में बढ़ाई सुरक्षा, सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सीएम आवास में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली. जिसमें सीएम ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम यात्रा (chardham yatra), उत्तराखंड में स्थित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतेजाम किये जाएं. सीएम ने शासन, प्रशासन और पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं.

सीएम ने दिए चारधाम यात्रा और राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करने के बाद, मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे राज्य के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएं. साथ ही सीमांत क्षेत्रों में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए. सीएम ने कहा कि इस समय राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है, जिसमें लाखों तीर्थयात्री प्रतिभाग कर रहे हैं, इसलिए यात्रा मार्ग सहित चारों धामों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में कई राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठान हैं, इन संस्थानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

Read More

अस्पतालों को रखा जाए अलर्ट

सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए जिला और तहसील स्तर पर खाद्यान सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखी जाए. अस्पतालों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अलर्ट रखा जाए. साथ ही सभी आवश्यक दवाओं का पूरा प्रबंध किया जाए. सीएम ने कहा कि नागरिक सुरक्षा दल और स्वयंसेवी संस्थाओं को बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. सीएम ने कहा कि लोगों को भी सही सूचनाओं के साथ सतर्क किया जाए, साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि लोगों के पास हर तरह से सही और प्रमाणित सूचनाएं ही पहुंचे, ताकि वो अफवाह से दूर रह सकें. सीएम ने अफवाह फ़ैलाने वालों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं.

सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़ते हुए, कार्मिकों के अवकाश मंजूर न किए जाएं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन हर तरह से मदद के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विशेष आभार व्यक्त किया है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *