देहरादून। उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ है, लेकिन रात के तापमान में भारी गिरावट से ठंड परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
दिन में राहत, रातें बनीं सर्द
दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत है, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है। देहरादून में न्यूनतम तापमान पिछले चार दिनों से 5 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। रविवार को दून का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज हुआ।
शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 17 दिसंबर से ठंड में और इजाफा होगा। प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने की आशंका है। इससे रात और सुबह के समय ठंड अधिक महसूस होगी।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत, सीएम ने दिए निर्देश
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, पाक श्रद्धालुओं के लिए बंद किए चारधाम यात्रा के रास्ते
- UPSC में उत्तराखंड की बेटियों ने लहराया परचम!, अंकिता कांति ने हासिल की 137वीं रैंक
बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड
बदरीनाथ धाम में इन दिनों तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंच रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण झरने और नालियों का पानी जम गया है। प्रसिद्ध उर्वशी धारा भी जम गई है।
धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य के दौरान आईटीबीपी, पुलिस और बीकेटीसी के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं। हालांकि, दिन में धूप खिलने पर थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही बाहर खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है।
ठंड से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी
मौसम वैज्ञानिकों ने ठंड से बचने के लिए सतर्कता बरतने और आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।