Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
उत्तराखंड के पांच जिलों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार आज चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
देहरादून में 33 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान
बता दें राजधानी देहरादून में 27 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है, और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा, और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत, सीएम ने दिए निर्देश
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, पाक श्रद्धालुओं के लिए बंद किए चारधाम यात्रा के रास्ते
- UPSC में उत्तराखंड की बेटियों ने लहराया परचम!, अंकिता कांति ने हासिल की 137वीं रैंक