ठप हो गई ट्रंप सरकार!, अमेरिका में हो गया शटडाउन, जानें क्या है इसका मतलब

America Shut Down: अमेरिका में बीते दिन मंगलवार देऱ रात एक भारी परेशानी खड़ी हो गई। सरकारी खर्चा चलाने के लिए जरूरी फंडिग बिल (Spending Bill) सीनेट में पास ना हो सका। जिसके चलते हुआ ये कि आधी रात से ही अमेरिका में कई सरकारी दफ्तरों में कामकाज रुक जाएगा। भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 बजे से अमेरिका में शटडाउन शुरू हो गया।

america shut down

America Shut Down: ठप हो गई ट्रंप सरकार!, अमेरिका में होगा शटडाउन

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल को पास करने के लिए 60 वोट चाहिए थे। लेकिन सीनेट में केवल 55 वोट ही मिल पाए। जिसके चलते ये प्रस्ताव पास नहीं हो पाया। इसको लेकर रिपब्लिकन (Republican Party) लीडर जॉन थ्यून ने नाराजगी जताई है। हालांकि उम्मीद भी जताई है कि जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा, “डेमोक्रेट्स ने आज रात सरकार बंद की है, लेकिन हम इसे कल दोबारा खोल सकते हैं।”

Read More

फंडिंग बिल’ को नहीं किया पास

रिपब्लिकन पार्टी की माने तो डेमोक्रेट्स ने राजनीति के चलते इस ‘साफ-सुथरे फंडिंग बिल’ को पास नहीं होने दिया। बताते चलें कि डेमोक्रेट्स की मांग थी कि इस बिल में हेल्थकेयर सब्सिडी का विस्तार और घरेलू योजनाओं में हुई कटौतियों को हटाया जाए।

गार्जियन की रिपोर्ट की माने तो इसके बाद व्हाइट हाउस बजट ऑफिस ने मेमो जारी किया। जिसमें सभी सरकारी एजेंसियों को शटडाउन प्लान लागू करने को कहा। इन सब के लिए उन्होंने डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बजट डायरेक्टर रसेल वॉट ने इस नोटिस पर हस्ताक्षर किए।

america shut down

जानें क्या होता है अमेरिकी शटडाउन? what is america shut down

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी शटडाउन यानी गवर्नमेंट शटडाउन तब होता है जब 30 सितंबर तक अमेरिकी संसद सरकार को चलाने के लिए पैसा मंजूर नहीं कर पाती। अमेरिका के संविधान में सरकारी विभागों और कार्यक्रम आदि को चलाने के लिए संसद में हर साल पैसे देने वाला बिस पास करवाना होता है। अगर बिल पास नहीं होगा तो सरकार के पास खर्च करने के लिए कोई कानूनी अधिकार नहीं होता।

बिल पास ना होने पर हजारों फेडरल कर्मचारी बिना सैलरी छुट्टी पर भेजे जाएंगे। साथ ही कई कर्मचारियों को सैलरी के बिना ही काम करना पड़ेगा। रक्षा मंत्रालय ने ये साफ कहा कि सैन्य अधिकारी और रिजर्व फोर्स काम करते रहेंगे लेकिन फिलहाल उन्हें अभी भुगतान नहीं मिलेगा।

पहले भी हुआ है शटडाउन

डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने रिपब्लिकन पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिका को शटडाउन की ओर धकेला है। लाखों अमेरिकी परिवार अब ये सोचेंगे कि बिल कैसे भरा जाए। आने वाले दिनों में जनता इसका जिम्मेदार रिपब्लिकन पार्टी को ही ठहराएगी।

donald-trump

Donald Trump के कार्यकाल में सबसे लंबा शटडाउन

बता दें कि इस शटडाउन से रोजमर्रा की कई सरकारी सेवाएं बद हो सकती है। जिसमें फूड सेफ्टी जांच, एयर ट्रैवल कंट्रोल, संघीय अदालतें जैसी दूसरी अहम सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। CNN की रिपोर्ट की माने तो 1980 से अमेरिका में टोटल 14 बार शटडाउन हुआ है। साल 2018-19 में सबसे लंबा शटडाउन ट्रंप(Donald Trump) के कार्यकाल में लगा था। जो कि करीब 35 दिन तक चला था।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *