समाजसेवी अनूप नौटियाल ने VIP कल्चर पर सवाल उठाए हैं. नौटियाल ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर उत्तराखंड पुलिस ने अपील की है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान पुलिस और सुरक्षा वाहनों की ओर से अनावश्यक हॉर्न बजाने से लोग परेशान हैं.
अनूप नौटियाल ने उठाए VIP कल्चर पर सवाल
समाजसेवी अनूप नौटियाल ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ‘मैं उत्तराखंड पुलिस से अनुरोध करता हूं कि तथाकथित VIP मूवमेंट के लिए इस अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण को हमेशा के लिए बंद कर दें. जब यातायात रुका हुआ है तो आप अपने हॉर्न क्यों बजा रहे हैं? यह असभ्य व्यवहार अस्वीकार्य है. इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए.’
कौन हैं अनूप नौटियाल?
बता दें अनूप नौटियाल उत्तराखंड के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इसके अलावा वह पर्यावरण जैसे मुद्दे पर सक्रिय रूप से काम करते हैं. अनूप नौटियाल SDC (Social developement for communities foundation) के संस्थापक भी हैं. जो उत्तराखंड में विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों पर काम करते हैं.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





