आप भी करते हैं ATM का इस्तेमाल ? इस बुजुर्ग के साथ जो हुआ वो आपको चौंका देगा

पौड़ी के सतपुली क्षेत्र में एक शख्स के एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी (ATM Fraud) कर 1.90 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी एसएसपी पौड़ी के सख्त निर्देशों के बाद हुई है.

ATM बदलकर की लाखों की ठगी

जानकारी के अनुसार 5 मई को प्रेमचंद निवासी ध्याड़ी डंडा सतपुली ने थाना सतपुली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अप्रैल को वह एसबीआई बैंक सतपुली स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए थे, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड चुपचाप बदल दिया. इसके बाद अलग-अलग तारीखों में उनके खाते से कुल 1 लाख 90 हजार रुपए निकाल लिए.

Read More

गुड़गांव से आरोपी को दबोचा

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में तेजी दिखाते हुए बैंक और एटीएम के साथ-साथ आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. पुलिस ने 9 मई को गुड़गांव से आरोपी धीरज सिंह निवासी तिलफरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पीड़ित का एटीएम कार्ड, 1600 की नगदी और ठगी के पैसों से खरीदा फोन बरामद किया है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *