देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सहसपुर क्षेत्र में घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटने की कोशिश की. बुजुर्ग के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. भीड़ देख बदमाश मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.
मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश
घटना रविवार सुबह सहसपुर क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह निवासी बड़ोवाला सुबह तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग़ को पकड़कर बंधक बना दिया. आरोपी बुजुर्ग़ को लूटने का प्रयास करने लगे. इस बीच बुजुर्ग़ ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन बुजुर्ग़ की पत्नी और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आए.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
CCTV में कैद हुई घटना
मौके पर भीड़ देख आरोपी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुजुर्ग के साथ हुई लूट की कोशिश सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.





