बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए रविवार सुबह छह बजे खुल गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर बद्री विशाल के दर्शन किए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नाम से पहली पूजा की.
बदरीनाथ धाम के कपाट खुले
श्रद्धालुओं के लिए आज सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. इस मौके पर 10 हजार श्रद्धालु धाम परिसर में मौजूद थे. कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जय बद्री विशाल के जयकारे लगाए. बता दें धाम में मौजूद श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई.
सीएम धामी ने पीएम मोदी के नाम से की पहली पूजा
बदरीनाथ धाम कपाटोद्घाटन के दौरान सीएम भी मंदिर में मौजूद थे. सीएम ने मंदिर में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की. साथ ही प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. सीएम ने कहा हिमालय की गोद में बसे इस दिव्य धाम में पहुंचकर आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था की उस अलौकिक अनुभूति का एहसास हुआ, जो अनंत काल से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रही है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





