बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं? QR कोड स्कैन कर पाएं यात्रा की छोटी- बड़ी अपडेट

उत्तराखंड में 30 अप्रैल यानी कल से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन का दावा है कि यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसी क्रम में चमोली पुलिस ने इस बार विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ताकि यात्रा सुगम और व्यवस्थित बनी रहे.

4 मई खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे. बद्रीनाथ यात्रा मार्ग मुख्य रूप से कर्णप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर और ज्योतिर्मठ जैसे कस्बों से होकर गुजरता है. यात्रा के दौरान इन स्थानों पर यात्रियों और वाहनों की भारी आवाजाही होती है, जिससे कई बार यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. इसे देखते हुए चमोली पुलिस ने एक सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जिसमें वाहन संचालन के लिए समय निर्धारण, पार्किंग की व्यवस्था और यात्रा मार्ग को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Read More

बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

बता दें इसमें वाहनों के आवागमन का निश्चित समय, पार्किंग स्थलों की व्यवस्था, वन-वे ट्रैफिक रूट्स, आपातकालीन मार्ग और दिशा-निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस ने चमोली के प्रमुख बाजारों, चौराहों और बद्रीनाथ मार्ग पर फ्लैक्स बोर्ड भी लगाए गए हैं. इन बोर्डों पर यात्रा मार्ग, ट्रैफिक समय-सारिणी और पार्किंग स्थलों की स्पष्ट जानकारी दी गई है.

QR कोड से मिलेंगी सभी सुविधाएं

यात्रियों की डिजिटल पहुंच को ध्यान में रखते हुए इस बार यात्रा मार्ग की जानकारी एक क्यूआर कोड स्कैन करके भी प्राप्त की जा सकती है. इस सुविधा के तहत यात्री अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन करते ही संपूर्ण यात्रा मार्ग की डिजिटल मैपिंग, प्रमुख पड़ावों की जानकारी, आपातकालीन संपर्क नंबर, रुकने और भोजन की सुविधाएं पा सकते हैं. यह पहल उत्तराखंड पुलिस की ओर से यात्रियों को एक बेहतर और स्मार्ट अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *