साइबर अपराधियों से रहें सावधान! पुलिस ऑफिसर बन ऐसे ठगे लाखों रुपए, पढ़ें

GarhwalVoice
GarhwalVoice


डिजिटल वर्ल्ड में साइबर अपराधी आए दिन ‘नए पैतरों’ के साथ उतर रहे हैं। ठगी के नए तरीकों ने  पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बन झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर कैंट कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 ठगों ने खुदको बताया पुलिस अधिकारी 

शौरी सेन निवासी कैंट क्षेत्र ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों से रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्त हैं। 13 मार्च 2023 वह कोलकाता गए थे। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम विक्रम सिंह राठौड़ बताया और कहा कि वह सांगानेर पुलिस स्टेशन (जयपुर) का थानाध्यक्ष है। उसने सेन से कहा कि आपके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एक शिकायत आई है, जिसमें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद का नाम गौरव मल्होत्रा बताते हुए दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया।

आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप

ठग  ने कहा कि आपके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है। दोनों आरोपितों ने मुकदमे से नाम हटाने के लिए उनसे 10 लाख रुपये मांगे। डर के कारण उन्होंने अपनी एफडी तुड़वाकर और बैंक खाते से रुपये निकालकर आरोपितों को आनलाइन दे दिए। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को यह बात बताई। जब अपने स्तर पर पड़ताल की गई तो पता चला कि साइबर ठगों ने उसने ठगी की है। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Source link

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *