भवाली-अल्मोड़ा एनएच में क्वारब पुल के पास भारी मात्रा मलबा आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। जिस कारण वाहनों को डायवर्ट कर रानीखेत के रास्ते अल्मोड़ा भेजा जा रहा है।
मलबा आने से भवाली-अल्मोड़ा एनएच बंद
गुरूवार को भवाली-अल्मोड़ा एनएच में क्वारब पुल के पास अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गया। हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अब वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
वाहनों को रानीखेत से जा रहा भेजा
हाईवे बंद होने के कारण अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर और डीडीहाट की ओर से आने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे बंद होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और हल्द्वानी की ओर से सभी छोटे-बड़े वाहनों को रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा की तरफ भेजा जा रहा है।