उधम सिंह नगर के किच्छा से पुलिस ने एक घर से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने घर से नौ लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है.
किच्छा से नौ लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद
मंगलवार को पुलिस ने किच्छा के बंडिया भट्टा वार्ड 5 में स्थित एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो हजार प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद की है, जिनकी कुल कीमत करीब नौ लाख रुपए आंकी जा रही है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
महिला समेत तीन आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. किच्छा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गाजियाबाद से इन दवाओं को लाकर स्थानीय बाजार में सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की इस छापेमारी से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.