उत्तराखंड में बीते गुरुवार को अचानक हुए साइबर हमले ने प्रदेश का पूरा आईटी सिस्टम ठप कर दिया है. इस अटैक से सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. सचिवालय समेत किसी भी सरकारी दफ्तर में काम नहीं हुआ. बता दें सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट बंद रहीं.
उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
बता दें गुरुवार को हुआ साइबर अटैक इतना खतरनाक था कि इसकी जद में अहम डेटा सेंटर भी आ गए. देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइट बंद हो गई. अटैक के हमले की खबर सुनकर आईटी के सचिव नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद कर दी. गुरुवार को दिनभर वायरस अटैक को ठीक करने की जद्दोजहद की गई. लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए. हालांकि ये भी स्थायी तौर पर नहीं चल पाया. खबर लिखे जाने तक सभी सरकारी साइट ठप है.\
सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट ठप
उत्तराखंड की सीएम हेल्पलाइन की वेबसाइट भी बंद है. गुरुवार को दिनभर लोग सीएम हेल्पलाइन क्लिक करते रहे. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ई-ऑफिस पूरी तरह से बंद रहा. जिन जिलों में ई-ऑफिस लागू है. उन जिलों में काम काज ठप रहा. आईटी सचिव नितेश झा के मुताबिक यूके स्वान को चला दिया गया है. बाकी को भी विशेषज्ञों की टीम करने की कोशिश कर रहीं है. साइबर हमलों की पड़ताल की जाएगी.





