फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का सीजन 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो गया है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को नए चेहरे और थीम के साथ लॉन्च किया गया। टाइम का तांडव’ थीम में पास्ट, पैजेन्ट और फ्यूचर का रोमांच देखने को मिलेगा।
ये शो टीवी पर कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। शो के प्रीमियर पर घर के अंदर की झलक दर्शकों को देखने को मिली। इसके अलावा 18 कंटेस्टेंट जो घर के अंदर गए उनके भी नाम पता चल गए। चलिए जानते है कंटेस्टेंट(Bigg Boss 18 Contestants List) की पूरी लिस्ट।
इन स्टार्स ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री Bigg Boss 18 Contestants List
Also Read
- Ramayana का फर्स्ट लुक जल्द आएगा सामने, रणबीर कपूर और मेकर्स कर रहे कुछ बड़ा प्लान, जानें रिलीज डेट
- विदेशों में चमकी केसरी 2! Jaat को पछाड़ किया इतने करोड़ का कलेक्शन
- Ground Zero की एंट्री से बढ़ा अप्रैल का रोमांच, Emraan Hashmi की फिल्म पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
- अब भारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद की फिल्म Abir Gulaal, हमले के बाद लिया बड़ा फैसला
- Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
चाहत पांडे
टीवी की फेमस एक्ट्रेस चाहत पांडे ने इस बार के बिग बॉस में बतौर कटेंस्टेंट एट्री ली है। अभिनेत्री ने दुर्गा- माता की छाया, हमारी बहू सिल्ह आदि शोज में नजर आई।
शहजादा धामी
शहजादा धामी भी अभिनय की दुनिया में नामी नाम है। अभिनेता फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी नजर आए थे।
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा को ‘ये तेरी गलियां’ और ‘इश्कबाज’ आदि शोज के लिए जाना जाता है।
शिल्पा शिरोडकर
90s की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्ती है। अभिनेत्री ने भी बतौर कटेंस्टेट शो में एंट्री ली। सलमान ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। अभिनेत्री छोटी बहू, किशन कन्हैया आदि फिल्मों में नजर आईं थी।
तेजिंदर सिंह बग्गा
भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके तेजिंदर सिंह बग्गा ने भी शो में एंट्री ली है। तेजिंदर उत्तराखंड की भाजपा युवा शाखा के प्रभारी के तौर पर काम करते हैं।
श्रुतिका अर्जुन
तमिल एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन ने भी शो में एंट्री ली है।
नायरा एम बनर्जी
नायरा एम बनर्जी हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में अभिनय कर चुकी है।
ये है बाकी कटेंस्टेंट
इसके अलावा चुम दरांग, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, अरफीन खान और सारा अरफीन खान, एलिस कौशिक, ईशा सिंह, मुस्कान बामने, हेमा शर्मा और गुणरत्न सदावर्ते शामिल है।