राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो युवकों ने हॉस्टल के बाहर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद हुई।
बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग
घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र के नंदा की चौकी के पास स्थित गंगोत्री बॉयज हॉस्टल की है। मामले को लेकर प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद रविवार सुबह करीब तीन बजे बाइक सवार दो युवक पहुंचे और हॉस्टल के बाहर हवाई फायर कर फरार हो गए।
इलाके में दहशत का माहौल
जांच में सामने आया है कि फायरिंग उन्हीं छात्रों को डराने के लिए की गई थी, जिनसे उनका झगड़ा हुआ था। पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान कर ली है। शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज किए गए हैं और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





