पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने शनिवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास को लेकर कई अहम सुझाव दिए और भरोसा दिलाया कि वे विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास में हरसंभव सहयोग करेंगे.
बिट्टू कर्नाटक ने कुलपति से मुलाकात
बिट्टू कर्नाटक ने कुलपति को उनके दो साल के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कुलपति द्वारा सत्र और परीक्षाएं समय पर आयोजित किए जाने को एक मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे छात्रों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी.
बिट्टू कर्नाटक ने की कुलपति के काम की सराहना
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि वर्तमान कुलपति ने विवि और परिसर में पठन-पाठन से संबंधित सभी समस्याओं को दूर कर विश्वविद्यालय में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कुलपति खुद समय-समय पर विश्वविद्यालय के सभी परिसरों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
रोजगार परक विषयों की ओर अधिक ध्यान देने की बताई जरुरत
बिट्टू कर्नाटक ने सुझाव दिया कि विवि को रोजगार परक विषयों की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कुलपति को परिसर की सड़क को तत्काल प्रभाव से ठीक कराने और मिलिट्री साइंस जैसे विषय तत्काल प्रभाव से अल्मोड़ा में खोले जाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि विवि को एजुकेशन हब के रूप में विकसित कर देश के अग्रणी संस्थानों की श्रेणी में लाना चाहिए.