रुद्रपुर में पुलिस ने नाबालिग और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने भाजपा नेता को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
नाबालिग और महिला के साथ की थी अश्लील हरकत
पुलिस ने भाजपा के वार्ड नंबर 8 के पार्षद शिव कुमार गंगवार और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पार्षद पर आरोप है कि उसने होली मिलन के दौरान अपनी पत्नी से मिलने आई पड़ोस की महिला और बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. विरोध करने पर पार्षद ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी सोना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोप लगने के बाद पार्टी ने शिव कुमार गंगवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा ने पार्षद शिवकुमार गंगवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका