जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों मे से श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं। उन्हें 13753 वोट मिले हैं।
श्री माता वैष्णो देवी सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर रहे हैं। और कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इसलिए चर्चा में रही श्री माता वैष्णो देवी सीट
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम है। इस सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी। ये सीट विशेष रुप से इसलिए चर्चा मे रही क्योंकि इसका नाम रियासी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी के नाम पर रखा गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 73 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। जो इसे जम्मू कश्मीर के सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बनाते हैं। इस सीट पर अनूसूचित जाति के मतदाताओं का हिस्सा 23 फीसदी से ज्यादा है, जबकि अनुसूचित जनजाति के मतदाता 15 फीसदी से ज्यादा हैं।