भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर अल्मोड़ा जिले में भी लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज ‘गांव चलो बस्ती चलो अभियान’ के तहत बूथ अध्यक्ष अभिजीत तिवारी और शक्ति केंद्र संयोजक संजय जोशी के नेतृत्व में बूथ संख्या 155 लक्षमेश्वर में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ किया जनसंपर्क
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने प्रतिभाग कर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. सबसे पहले पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डाला. साथ ही पार्टी की मजबूती और बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने की बात कही.
पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ लक्ष्मेश्वर के अंतर्गत लोअर माल रोड कर्नाटक खोला में जुलूस निकालकर घरों में झंडे लगाए. साथ ही नौले की सफाई करने के बाद रामलीला मंच कर्नाटक खोला में सहभोज का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने भाजपा की विचारधारा, चुनावी सफलता,संगठनात्मक विचार, राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और पीएम मोदी के साथ लगभग 11 सालों में विकसित भारत की यात्रा पर कार्यकर्ताओं और जनता के बीच विस्तार से बात रखकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
कार्यकर्ताओं की भूमिका पर डाला प्रकाश
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने पार्टी की स्थापना से लेकर वर्तमान तक भाजपा की मजबूती में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने कार्यकर्ताओं के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होता है. भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कार्यकर्ता उत्साहित होता है और आने वाले समय में अल्मोड़ा विधानसभा में प्रतिपक्ष के कार्यकर्ता बूथों में उपलब्ध न हों यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.





