हरिद्वार में नगर कोतवाली क्षेत्र में छाए साल की मासूम बच्ची की हत्या से हड़कंप मच गया है. बच्ची का शव शुक्रवार सुबह सुरंग के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद हुआ है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.
सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव
मिली जानकारी के मुताबिक, रोड़ी बेलवाल स्थित गड्ढा पार्किंग में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते दिन पहले देर शाम को अपनी चार साल की बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की. बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया था कि वह बेटी को ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर की टनल तक पहुंचे. जहां एक कोने में बच्ची का शव पड़ा मिला.
मासूम के पिता ने लगाए साथ रहने वाले शक्श पर गंभीर आरोप
बच्ची के पिता ने साथ में ही रह रहे सूरज नाम के व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आशंका जताई कि सूरज ने ही बच्ची का अपहरण किया, फिर उसके साथ घिनौनी हरकत कर उसकी हत्या कर दी और शव को सुरंग के पास फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- चमोली में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी कार, देखें एक्सीडेंट का लाइव फुटेज
आरोपी की तलाश जारी
एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने कहा घटना बेहद गंभीर है. पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल पुलिस शक के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.