केदारनाथ हाईवे पर स्थित जवाड़ी बाईपास पुल की एप्रोच रोड दोनों छोरों से ढहने की खबर सामने आ रही है. जिस वजह से प्रशासन ने एहतियातन यातायात को बंद कर दिया है.
केदारनाथ हाईवे पर ढहा पुल
बता दें पुल बहने के कारण वाहनों का संचालन मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से संचालित किया जा रहा है. ये पुल केदारघाटी सहित तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी क्षेत्र के लिए यातायात का मुख्य मार्ग है. सड़क के क्षत्रिग्रस्त होने के बाद से आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मरम्मत कार्य जारी
प्रशासन का कहना है कि पुल का मरम्मत कार्य अभी जारी है. जल्द ही सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जाएगा. रुद्रप्रयाग पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील कि है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस को सूचित करें.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





