दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की एक बस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गईं. बताया जा रहा है बस में हादसे के दौरान 26 यात्री सवार थे. बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.
दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस पलटी
हादसा सोमवार सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के सिन्यारी के पास का बताया जा रहा है. बस का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और बस बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई. गनीमत ये रही कि बस खाई में नहीं गिरी. वर्ण कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
स्पीड में थी बस : AGM
टनकपुर के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बस काफी स्पीड में थी. जिस वजह से चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और ये हादसा हो गया. हादसे के दौरान बस में 26 यात्री सवार थे. जिन्हें हल्की चोट आई है. दूसरी बस से सभी यात्रियों को पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका