देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. सेलाकुई में स्कूल से बाहर निकल रहे 10 छात्र-छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.
तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को मारी टक्कर
हादसा बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कार देहरादून-पांवटा हाईवे से निगम रोड की ओर आ रही थी. इस दौरान निगम रोड पर स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की छुट्टी हुई. बच्चे स्कूल से निकल ही रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने करीब 10 बच्चों को टक्कर मार दी.
तीन की हालत गंभीर
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कार तेज रफ्तार में थी. इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई. बताया जा रहा है तेज रफ्तार कार ने वहां मौजूद तीन वाहनों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





