भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे से सीजफायर लागू (Ceasefire implemented between India and Pakistan) हो गया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है.
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सीजफायर को लेकर पुष्टि की है. उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने आज दोपहर तीन बजे भारतीय DGMO को फोन किया. वे इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्ष शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. जिसके बाद दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. 12 मई को दोनों देशों के DGMO एक बार फिर इस विषय पर चर्चा करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था पोस्ट
बता दें विदेश मंत्रालय की आधिकारिक पुष्टि करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे लेकर x पर जानकारी साझा कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि, ”अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





