लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के 12 जून को देहरादून दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन न होना अब जिला प्रशासन के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. उत्तराखंड शासन के प्रोटोकॉल विभाग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल से स्पष्टीकरण तलब किया है.
प्रोटोकॉल की अनदेखी पर केंद्र सरकार नाराज
प्रोटोकॉल विभाग द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लोकसभा सचिवालय ने शिकायत की है कि दौरे के समय लोकसभा अध्यक्ष को न तो निर्धारित सम्मान मिला और न ही शिष्टाचार संबंधी मानकों का ठीक से पालन किया गया. इसको लेकर केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने भी 19 जून को एक पत्र जारी कर इस संबंध में चिंता जताई थी.
शासन ने देहरादून DM से मांगा स्पष्टीकरण
शिकायत में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष के दौरे के दौरान जब जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनकी ओर से कोई उत्तर नहीं मिला. शासन ने इसे प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए गंभीरता से लिया है और डीएम से पूरी घटना पर स्पष्ट जवाब मांगा है. शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि इस तरह की चूक भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
सीएम धामी ने दी महेंद्र भट्ट को बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बधाई दी. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि महेंद्र भट्ट ने बेहद सहजता और सरलता के साथ संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाया है. संगठन की सबसे बड़ी मजबूती कार्यकर्ता है. सीएम ने कहा प्रदेश अध्यक्ष के सामने कई बड़ी चुनौतियां होती है. जिन्हें महेंद्र भट्ट ने बखूबी निभाया है.





