बीते कई दिनों से उत्तराखंड में मानसून ने कहर बरपाया हुआ है। आपदा से राज्य में भारी नुकसान हुआ है। जिससे प्रदेश को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। ऐसेे में इसी का जायजा लेने आज केंद्र की आठ सदस्यों की टीम उत्तराखंड पहुंच चुकी है।बताते चलें कि धामी सरकार ने केंद्र से मुआवजे की मांग की है। इसी क्षति का जाया लेने अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम उत्तराखंड आई हुई है।
आपदा से नुकसान का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंची केंद्र की टीम
आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘आज केंद्रीय टीम राज्य में आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए उत्तराखंड पहुंच चुकी है। इस दौरान टीम के साथ बैठक कर स्थिति की पूरी जानकारी दी जाएगी।
साथ ही टीम प्रदेश के छह जिलों में निरीक्षण के लिए जाएगी। जिसके चलते पहले फेज में उत्तरकाशी और चमोली का भ्रमण कर रही है और दूसरे फेज में रुद्रप्रयाग और बागेश्वर का भ्रमण किया जाना है। इस दौरान सभी जिलों के जिलाधिकारी भी साथ में मौजूद रहेंगे।’
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
दो दिनों तक स्थिति का दौरा करेगी टीम
आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बैठक में टीम को आपदा से हुए नुकसान के बारे में बताया। जिसके बाद टीम जिलों के लिए रवाना हो गई। बताते चलें कि टीम छह जिलों में आपदा से नुकसान का जायजा लेगी।
दो दिनों तक इलाकों में पहुंचकर टीम स्थिति को देखेगी। साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों से बातचीत भी करेगी। जिसके बाद जिला प्रशासन प्रेजेंटेशन देकर जिले में हुए नुकसान के बारे में बताएंगे।





