देहरादून में बीते सोमवार को चकराता के टाइगर फॉल में दर्दनाक हादसा हो गया. झरने के साथ पेड़ गिरने से वहां नहा रहे दो लोगों की मौत हो गई.
झरने के साथ गिरा पेड़
सोमवार को दोपहर दो बजे करीब चकराता के टाइगर फॉल के नीचे कुछ पर्यटक नहा रहे थे. अचानक झरने के पानी के साथ पहाड़ी से एक विशालकाय पेड़ नहा रहे लोगों के ऊपर गिर गया. इस दौरान वहां पानी का लुत्फ उठा रहे एक शख्स और एक महिला पेड़ की चपेट में आ गई. आसपास के लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला.
पेड़ की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान गीताराम जोशी निवासी चकराता (48) और अलका आनंद (55) पत्नी गोविंद आनंद निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





