रुड़की: शादी की खुशी मातम में बदल गई जब मंगलौर के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का पूरा घटनाक्रम:
गुरुवार की रात मेरठ के अख्तियारपुर गांव से बरात रुड़की के चंद्रपुरी जा रही थी। बरात में शामिल आठ युवक स्कॉर्पियो कार से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंगलौर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही वंश (पुत्र अमित), सोनू (पुत्र मुकेश) और सुजल (पुत्र सतीश) की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल:
घायलों में कांशी, तुषार और दो अन्य शामिल हैं, जिन्हें तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे में गाड़ी चला रहे चिराग (25) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना
- शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही बने प्रमुख मानक, CM Dhami ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश
शादी समारोह में मचा कोहराम:
जैसे ही हादसे की खबर चंद्रपुरी के शादी समारोह में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में बरात में शामिल लोग सिविल अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा इस बात की याद दिलाता है कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही कैसे जानलेवा साबित हो सकती है।





