रुड़की: शादी की खुशी मातम में बदल गई जब मंगलौर के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का पूरा घटनाक्रम:
गुरुवार की रात मेरठ के अख्तियारपुर गांव से बरात रुड़की के चंद्रपुरी जा रही थी। बरात में शामिल आठ युवक स्कॉर्पियो कार से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंगलौर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही वंश (पुत्र अमित), सोनू (पुत्र मुकेश) और सुजल (पुत्र सतीश) की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल:
घायलों में कांशी, तुषार और दो अन्य शामिल हैं, जिन्हें तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे में गाड़ी चला रहे चिराग (25) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
- हज यात्रा 2025 : उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, जानिए कब और कहा लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
- उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
- उत्तराखंड से बड़ी खबर : पाकिस्तानी हैकर्स ने की आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक, लगाया पाकिस्तान का झंडा
शादी समारोह में मचा कोहराम:
जैसे ही हादसे की खबर चंद्रपुरी के शादी समारोह में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में बरात में शामिल लोग सिविल अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा इस बात की याद दिलाता है कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही कैसे जानलेवा साबित हो सकती है।