सेना में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, बर्खास्त फौजी दिल्ली से अरेस्ट

Army job scam : सेना में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी बेरोजगारों का सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखोे की ठगी करता था.

सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी

मामले को लेकर 13 फरवरी को बृजमोहन सिंह निवासी लैंसडाउन ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमे उन्होंने बताया कि मनोज क्षेत्री निवासी देहरादून ने उनके भतीजे को नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार से अधिक की ठगी की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Read More

आरोपी को सेना से किया था बर्खास्त

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी एक शातिर अपराधी है. जो साल 2013 में गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुआ था. आरोपी ने वहां कई लोगों को सेना में नौकरी दिलाने का वादा करके उनसे मोटी रकम ठगी थी. जिसके चलते आरोपी को साल 2022 में सेना ने बर्खास्त कर दिया था.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी मनोज छेत्री को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने आरोप को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *